बेसे तो हर मौसम में बेस्ट रहता है ऊटी का मौसम, पर ज़्यदा तर लोगो को नहीं पता होगा घूमने का सबसे अच्छा समय ऊटी मे।
ऊटी हमारे दक्षिण भारत का सबसे फेमस हिल स्टेशन है और ये अपने चाय के बागान और कोलोनियल हिस्ट्री के लिए जाना जाता है। लेकिन ऊटी जाने का बेस्ट टाइम सितंबर से नवंबर के बीच है
जब यहां का तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच रहता है। आपको जानकर हैरानी होगी की सर्दियों के मौसम में तो यहां का तापमान 5 डिग्री तक चला जाता है।
इस दौरान ऊटी में गर्मियों का मौसम रहता है और इस दौरान आप ऊटी में साइटसीइंग और आउटडोर ऐक्टिविटीज में शामिल होने का लुत्फ उठा सकते हैं।